“जी हाँ ! ये गुर्जरों की नयी नस्ल है ! जो जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत कर एक बार फिर अपना आसमान पाने की ख्वाहिस में है !!”
हम बात कर रहे है “अभिषेक वर्मा तंवर (Abhishek verma) की” ! दिल्ली विश्वविद्यालय का शायद ही कोई छात्र होगा जो अभिषेक को न जानता हो ! छात्र हितो के लिए संघर्षशील इस युवा ने दिल्ली विश्वविध्यालय में गुर्जरों की उस बुद्धिजीवी छवि को सामने रखा है जिस पर आज ना सिर्फ गुर्जर बल्कि विश्व का सबसे बड़ा संगठन ABVP भी गर्व करता है! कुछ ही समय में अपने म्रदुभाषी स्वभाव , संगठन में मजबूत पकड़ और छात्र मूल्यों की राजनीति करने वाला ये युवा आज सभी छात्रो में लोकप्रिय है !
अभिषेक वर्मा जिला सहारनपुर के रामपुर मनिहारण से है , इनके पिता जी का नाम स्व श्री राजेन्द्र कुमार है और माता जी श्रीमती रजनी वर्मा है जोकि एक कालेज में प्रिंसिपल है | अभिषेक वर्मा के दादा जी स्व चौधरी मुल्तान वर्मा उस क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी रहे है ! स्व चौधरी मुल्तान वर्मा जी ने गुर्जर बिरादरी में शिक्षा के अभाव को देखते हुए आजादी से पहले ही अखिल भारतीय गुर्जर प्रचारिणी सभा की नीव रखी जिसके अंदर उन्होंने काफी प्रयासों से कई स्कूल और कॉलेज बनवाए ! इसे देश की पहली गुर्जर संस्था माना जाता है क्षेत्र के लाखो बच्चे आज उस पुरानी नीव् पर रखे शिक्षा के मंदिर में शिक्षित हुए है ! अखिल भारतीय गुर्जर विधा प्रचारिणी सभा के अंतर्गत आज 9 संस्थाए क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाए हुए है जिससे न सिर्फ गुर्जर समाज बल्कि क्षेत्र के सभी वर्गों को समान रूप से फायदा पंहुचा है ! इन्फो ग्रुप के चेयरमैन और विश्व के 150 सर्वाधिक अमीर लोगो में सुमार श्री विनोद गुप्ता भी इसी संस्था के अंदर 12 वी तक पढ़े है और स्व मुल्तान वर्मा के शिष्य रहे है ! अधिकतर लोगो को इस बात का पता तब चला जब विनोद गुप्ता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ एक दौरे पर रामपुर मनिहारान आये और अपने गुरु स्व मुल्तान वर्मा जी को श्रधांजलि दी !
next पर क्लिक कर आगे पढ़े –
Gurjar Samaaj Jindabad,,,,,
very good job by Gurjar boy.well done god bless you
very nice bhai g
VERY NICE ABHISHEK GUJJAR AAPKE MEHNNAT RANG LAYEGE AAP CHALTE RAHO GUJJAR SAMAJ AAPKE SATH H HAME AAP PAR GARV H OR AAPNE GUJJAR EKTA PAR
it’s very good abhishek gujjar you are a good men so we proud of you god bless you
dude you wrote well but it is unfortunate in this country that a person like you will never get a chance because the organization like …. need fools for the face of youth not heros like
Ujjwal bhavishy k liye bahut bahut shubh kamanaye.from L.S.GUJJAR asst.teacher 9410811044 ,8868811777 kindarpur firozabad up
very good Abi bro aaj tk mine du me esa crzy nd intelligent gurjar nhi dekh ….